राँची: स्कूली बच्चियों से छेड़खानी मामले में आईजी ने बड़ी कार्रवाई की है। चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया है।कोतवाली थाना के एक एसआई एवं मुंशी और महिला थाना के एक एसआइ और मुंशी शामिल है। बता दें अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले फिरोज अली ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है साथ ही उसने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है। गौरतलब है कि बीते कई दिनों से मनचले रांची के कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर बच्चियों के साथ छेड़खानी कर रहे थे। मनचले सुबह सात बजे से सन्नाटा गली का फायदा उठाकर उनके साथ गलत हरकत करने की भी कोशिश करते थे। इस डर से बच्चियों मे स्कूल आना बंद कर दिया था। इस मामले को लेकर स्कूल के शिक्षक थाना भी गये थे, लेकिन कोई कारवाई नहीं की गयी। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक बदमाश लड़कियों के साथ कैसे बदसलूकी कर रहा है। वहीं अब इस मामले को लेकर पुलिसकर्मी भी प्रशासन के रडार पर आ गए हैं। आईजी ने कोतवाली के चार पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया है।
प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला: “सीएम का हेल्थ बुलेटिन जारी करे सरकार!”
बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। चुनावी माहौल से पहले ही जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत...