नरकटियागंज में बिजली की समस्या को देखते हुए पॉवर सब स्टेशन बनाया गया है। यह विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल क्षेत्र अंतर्गत हरदीटेढ़ा में बनाया गया है। अगस्त तक इससे बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। हालांकि इस नए पीएसएस से अभी फीडर निकालने का कार्य चल रहा है। रेलवे की ओर से प्रमाण पत्र (एनओसी) मिलने के बाद तार जोड़ने का कार्य किया जाएगा। कार्य समाप्ति के बाद इस पीएसएस से प्रखंड क्षेत्र के दर्जनाधिक गांवों में बिजली आपूर्ति की जाएगी। बता दें कि हरदीटेढ़ा में तैयार यह चौथा पॉवर सब स्टेशन है। इससे पहले एक नरकटियागंज में, एक मुशहरवा में तथा एक पॉवर सब स्टेशन साठी में स्थित है। हरदीटेढ़ा में बनाए गए पीएसएस 10 एमवीए की क्षमता वाला है। इसमें पांच – पांच एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगाए गए है। इस पीएसएस से शिकारपुर फीडर को जोड़ा जाएगा।
शराब के नशे में धूर्त शराबियों ने चौकीदार और उसके बेटे पर किया जानलेवा हमला
सात पंचायतों में होगी बिजली की आपूर्ति
हरदीटेढ़ा के पॉवर सब स्टेशन से प्रखंड के सात पंचायतों में बिजली की आपूर्ति की जाएगी। इसमें हरदीटेढ़ा पंचायत के अलावा शिकारपुर, कुंडीलपुर, भसुरारी, गोखुला, बरवा बरौली और रखही चंपापुर पंचायत के जुड़े सभी गांवों में बिजली दी जाएगी। हालांकि बिजली संचालित होने के बाद इसका और भी विस्तार किया जाएगा। यह पीएसएस नरकटियागंज ग्रामीण जेई के कार्यक्षेत्र में रहेगा।
शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को मिलेगी सहूलियत
नए पॉवर सब स्टेशन के चालू होने के बाद शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी बिजली आपूर्ति में सहूलियत मिलेगी। शहर के जेई गौतम कुमार ने बताया कि हरदीटेढ़ा का पीएसएस चालू होने के बाद शिकारपुर फीडर इसमें जुड़ेगा। जिससे नरकटियागंज पीएसएस पर कम लोड हो जाएगा। ऐसे में शहर में भी रेलवे के दक्षिण और उत्तर दो भाग में बांटकर बिजली दी जाएगी। जिससे फॉल्ट होने पर पूरे शहर की बिजली नहीं काटनी पड़ेगी।