केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि देश में गरीबों की संख्या लगातार बढ़ रही है और धन कुछ चुनिंदा अमीरों के हाथों में केंद्रित होता जा रहा है। नागपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने आर्थिक असमानता पर चिंता जताई और कहा कि अब समय है जब धन का विकेंद्रीकरण (decentralisation of wealth) होना चाहिए।
गडकरी ने कहा, “देश की अर्थव्यवस्था को इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए जहां ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा हों और ग्रामीण क्षेत्रों का समुचित विकास हो सके।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विकास का मॉडल ऐसा होना चाहिए जो न केवल शहरी क्षेत्रों को लाभ पहुंचाए, बल्कि किसानों और गांवों को भी मुख्यधारा में लाए। अब गडकरी के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
छपरा में चिराग पासवान ने कर दिया बड़ा ऐलान.. बिहार में 243 सीट पर लड़ेंगे चुनाव !
कांग्रेस के एक्स अकाउंट पर गडकरी का ये वीडियो शेयर कर लिखा गया है कि ‘देश में गरीबों की संख्या बढ़ रही है और सारा धन कुछ अमीर लोगों के हाथों में जा रहा है, ऐसा नहीं होना चाहिए’- ये बात मोदी सरकार में मंत्री नितिन गडकरी ने कही है। नितिन गडकरी का ये बयान मोदी सरकार के हवाई दावों की पोल खोल रहा है। ये देश में बढ़ती आर्थिक असमानता की कहानी बता रहा है- जहां अमीर और अमीर होता जा रहा है… गरीब और गरीब।
कांग्रेस ने आगे लिखा- हालात ऐसे हैं कि देश की 40% से ज्यादा संपत्ति पर 1% अमीरों का कब्जा है। वहीं, देश की 50% आबादी के पास सिर्फ 3% संपत्ति है। देश के 100 करोड़ लोग आर्थिक तंगी में जीने को मजबूर हैं। देश को इस भयावह स्थिति में लाने का पूरा क्रेडिट नरेंद्र मोदी को जाता है- जो दिन-रात अमीरों के लिए काम कर रहे हैं और गरीबों को गुरबत में धकेल रहे हैं।