गांडेय: झारखंड विधानसभा के दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव को लेकर आज राज्य के 38 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। वहीं इस दौरान गांडेय से खबर आ रही कि अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के द्वारा सामूहिक तौर पर मतदान किया जा रहा है। इस प्रकार समूह में ईवीएम में जाकर मतदान करना आचार संहिता के विरूद्ध है। इस मामले को लेकर सांसद अन्नपूर्णा देवी ने ट्वीट कर कहा कि गांडेय विधानसभा के डोकीडीह प्रखंड में बूथ संख्या 282 पर प्रशासन के सहयोग से अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं से समूह में मतदान करवाया जा रहा है जो गुप्त मतदान के नियमों का सरासर उल्लंघन है। ऐसी ही अनियमितताएं अनेक स्थानों पर दिख रही हैं। @ECISVEEP तत्काल संज्ञान ले। बता दें गांडेय से इंडी गठबंधन से सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन प्रत्याशी है।
बुरे फंसे बॉलीवुड सेल्फी बॉय ओरी, वैष्णो देवी मंदिर के पास पी शराब जानें कौन-कौन सी लगी धाराएं
कटरा: बॉलीवुड सेलिब्रिटी ओरहान उर्फ ओरी पर जम्मू-कश्मीर के कटरा (वैष्णो देवी) में शराब पीने के कारण उनके खिलाफ मामला...