रांची: झारखंड कि कमान केंद्र ने राज्यपाल संतोष गंगवार के हाथो सौंप दी है। वहीं झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। झारखंड के राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया साथ ही कहा कि उन्हें जो नयी जिम्मेदारी मिली है, वह उस पर खरा उतरेंगे। मालूम हो कि गंगवार, बरेली संसदीय क्षेत्र से आठ बार सांसद रह चुके हैं। शनिवार रात को जारी हुए विज्ञप्ति के अनुसार झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र भेजा गया और उनके स्थान पर संतोष कुमार गंगवार झारखंड के नए राज्यपाल होंगे। इस विषय पर संतोष कुमार गंगवार ने शनिवार रात करीब एक बजे पत्रकारों से कहा कि ‘उन्हें जो नयी जिम्मेदारी मिली है, उस पर खरा उतरूंगा।’ गंगवार ने कहा कि पार्टी ने हमेशा बिना मांगे मुझे सब कुछ दिया। अब राज्यपाल बनाकर मेरे प्रति विश्वास व्यक्त किया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी आभारी हूं।
वाजपेयी और मोदी सरकार में रह चुके हैं मंत्री
बता दें कि राजनीतिक रूप से अनुभवी गंगवार अटल सरकार का भी हिस्सा रह चुके है। मालूम हो कि उन्होने भारत की 13वीं लोकसभा में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में बनी सरकार में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री के साथ-साथ संसदीय कार्य राज्य मंत्री का पदभार भी संभाला है। साथ ही वो विज्ञान एवं तकनीकी राज्यमंत्री भी रह चुके हैं। बात करे मोदी सरकार की तो संतोष गंगवार माजूड़ा सरकार के साथ भी करी किया है। मोदी सरकार मे गंगवार टेक्सटाइ और वित्त राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इन सबके अलावा संतोष गंगवार उत्तर प्रदेश में पार्टी इकाई के कार्य समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। वहीं बरेली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से आठ बार सांसद रह चुके हालांकि हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभाओं के दौरान कहा था कि संतोष गंगवार को कुछ अलग से स्थान दिया जाएगा।
सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यपाल बनाए जाने पर दी बधाई
झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल संतोष गंगवार को राजी के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी बधाई दी है। हेमंत सोरेन ने अपने x पीआर लिखा कि -‘झारखंड की महान और वीर भूमि पर आपका स्वागत और अभिनंदन है।’ इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर सीपी राधाकृष्णन को भी बधाई दी है। इधर गंगवार को राज्यपाल बनाए जाने पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं हैं।