लोकसभा में बहस के दौरान अनुराग ठाकुर द्वारा राहुल गांधी की जाति को लेकर दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने जाति पूछकर क्या गुनाह कर दी? सही तो पूछा। अगर कोई मुझसे जाति पूछे तो मुझे कोई दिक्कत नहीं।
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि मैं पूछता हूं कि राहुल गांधी, आपकी जाति क्या है, लेकिन वह अपनी जाति नहीं बताएंगे। इनका उद्देश्य सनातन को तोड़ना है। मां और बेटे(सोनिया गांधी और राहुल गांधी) मिलकर भारत के सनातन को खंडित करना चाहते हैं।
अनुराग ठाकुर 99 बार गाली खाकर मंत्री बनते हैं…जाति पूछने के सवाल पर भड़क गये अखिलेश यादव
दरअसल, लोकसभा में मंगलवार को अनुराग ठाकुर और राहुल गांधी के बीच जोरदार बहस हुई। सदन में जाति जनगणना पर चल रही बहस निजी टिप्पणियों तक पहुंच गई। इस बीच अनुराग ठाकुर ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि बहस के दौरान कहा कि जिनकी जाति का कुछ पता नहीं, वह भी जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं। इसके बाद सदन में विपक्ष ने खूब हंगामा किया।