बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तीखे वार किए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आजकल पूरी तरह फ्रस्ट्रेशन और हताशा में जी रहे हैं। कभी नरेंद्र मोदी की नकल करते हैं, तो कभी जेन-जेड की बातें कर युवाओं को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं। यह व्यवहार किसी जिम्मेदार नेता का नहीं बल्कि Urban Naxal की तरह है।
राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर करारा वार.. चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा
गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत कभी राहुल गांधी जैसे अर्बन नक्सल को स्वीकार नहीं करेगा, क्योंकि उनका एजेंडा देश को गृहयुद्ध की ओर धकेलने वाला है। उन्होंने आरोप लगाया कि कभी मुसलमानों को भड़काना, कभी बांग्लादेश का मुद्दा उठाना और कभी ऊल-जलूल बयान देना, यही राहुल गांधी की राजनीति का चेहरा है। सिंह ने कहा कि “देश का विपक्ष आज तक इतना गैरजिम्मेदार नहीं रहा, जितना आज के नेता प्रतिपक्ष हो गए हैं।”
तेजस्वी यादव पर तंज
बिहार अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव द्वारा लोगों को कलम बांटने पर भी गिरिराज सिंह ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के पिता लालू यादव जिस तरह के कामों में लिप्त थे, वैसा ही असर बेटे में दिख रहा है। सिंह बोले – “चोर को सब चोर ही नजर आता है।” उन्होंने कहा कि दूसरों को कलम देने से पहले तेजस्वी को खुद अपनी जिंदगी में “कलम का सही इस्तेमाल” करना चाहिए।
राष्ट्रगान पर धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन
बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री द्वारा मंदिर-मस्जिद में राष्ट्रगान गाने की बात पर भी गिरिराज सिंह ने हामी भरी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान राष्ट्र की आराधना है और यह हर जगह होना चाहिए। “राष्ट्र के बिना मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर सब अधूरे हैं। राष्ट्र की गरिमा सर्वोपरि है।”
घुसपैठ को लेकर ममता बनर्जी पर हमला
गिरिराज सिंह ने घुसपैठियों के मुद्दे पर भी विपक्ष पर करारा वार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से लेकर ममता बनर्जी तक सभी पार्टियां घुसपैठियों को संरक्षण देती रही हैं। “बंगाल में घुसपैठियों के कारण 25 जिले मुस्लिम बाहुल्य हो गए हैं और वहां ममता बनर्जी उनके लिए सबसे बड़ी पनाहगार बनी हुई हैं।”
उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को पूरे बिहार से बाहर करना होगा और अगर बीजेपी की सरकार फिर बनी तो 1971 के बाद से आए सभी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर किया जाएगा। “बिहार का कोई जिला घुसपैठ से अछूता नहीं है, चाहे वह सीमांचल हो या बेगूसराय।” गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि घुसपैठिए भारतवासियों का हक मार रहे हैं और लालू यादव व राहुल गांधी वोट बैंक की राजनीति में इन्हें बचाते हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव की यात्रा को “घुसपैठिया और रोहिंग्या बचाओ यात्रा” करार दिया।






















