बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से सभी पार्टियां एक्टिव मोड में हैं, तो वहीं NDA में सीट शेयरिंग को लेकर आज और कल का दिन काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. एक दो दिन में सीटों पर फाइनल बातचीत कर मुहर लगाने की तैयारी है. बीजेपी की ओर से सहयोगी दलों के नेताओं को पटना में ही रहने को कहा गया है. बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद प्रधान और प्रभारी विनोद तावड़े थोड़ी देर में पटना पहुंचने वाले हैं.
बिहार के दरभंगा में बिजली विभाग के अभियंता के ठिकानों पर छापेमारी
RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा आज शाम दिल्ली से पटना लौटेंगे. LJP(R) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और चुनाव प्रभारी अरुण भारती भी बिहार में हैं. खगड़िया के अपने कार्यक्रम से आज शाम वे वापस लौटेंगे. इसके बाद पटना में ही सीट शेयरिंग का ऐलान संभव माना जा रहा है.
जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन पटना में मौजूद है.






















