छपरा के भगवान बाजार थाना अंतर्गत राजेंद्र कॉलेज के समीप स्थित शाह बनवारी लाल पोखर पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब बुधवार की शाम कुछ युवक पोखर पर बैठकर थे। तभी दूसरी तरफ एक लड़की मोबाइल पर बात करते-करते अचानक शाह बनवारी लाल पोखर में छलांग लगा दी। यह देखकर वहां मौजूद लड़कों के द्वारा शोर मचाया गया और शोर सुनकर आसपास के काफी लोग वहां एकत्रित हो गए।
वहीं सूचना के बाद भगवान बाजार थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पोखर का मुआयना किया। तब तक रात होने के कारण गोताखोर उपलब्ध नहीं हो सका क्योंकि सभी गोताखोर मांझी थाना क्षेत्र नाव हादसे में गए हुए थे। वहीं देर रात्रि तक युवती के शव को पोखर से बरामद नहीं किया जा सका था। जिसके बाद पुलिस के द्वारा वहां पर गस्ती बैठा दी गई है। वहीं आज सुबह गोताखोर की मदद से पुलिस ने शव को बरामद किया है। हालांकि अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है।
बताया जा रहा है कि वह लड़की पोखर पर ही मोबाइल से काफी देर तक बात कर रही थी। अचानक उसके द्वारा मोबाइल पॉकेट में रखने के बाद पोखर में छलांग लगा दी गई। आवाज सुनकर पोखर के दूसरी तरफ मौजूद लड़कों के द्वारा इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव बरामद नहीं किए जाने के कारण उस लड़की की पहचान नहीं हो सकी है। वही आज सुबह में लड़की के शव को बरामद कर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है।
प्रिंसिपल पर लगा 8 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप, आरोपी फरार