लोकप्रिय लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के लिए उनके सोशल मीडिया पर दिए गए बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी के बाद अब लखनऊ के बाद पटना में भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
भाजपा प्रवक्ता ने देशविरोधी बताया
पटना के गांधी मैदान थाना में भाजपा के प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि नेहा सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार को लेकर ऐसी टिप्पणी की जो “देशविरोधी” है। उन्होंने दावा किया कि इस बयान से ऐसा प्रतीत होता है जैसे नेहा सिंह पाकिस्तान की भाषा बोल रही हैं।
कृष्ण कुमार ने यह भी कहा कि नेहा सिंह ने पुलवामा और पहलगाम जैसे आतंकी हमलों पर राजनीति करने का आरोप लगाकर देश की छवि को नुकसान पहुंचाया है, और उनके बयान को पाकिस्तान के मीडिया में भी प्रचारित किया जा रहा है।
यह पूरा विवाद इस बात को लेकर भी बहस का विषय बन गया है कि क्या किसी कलाकार को अपने विचार रखने की स्वतंत्रता है या नहीं। भाजपा की ओर से जहां कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है, वहीं समर्थकों का कहना है कि यह मामला अभिव्यक्ति की आजादी से जुड़ा है और सरकार की आलोचना को देशविरोधी ठहराना लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है।
लखनऊ में भी दर्ज हुआ केस, नेहा की प्रतिक्रिया
इससे पहले लखनऊ में भी नेहा सिंह राठौर के खिलाफ IPC की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था। जवाब में नेहा ने एक भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा था, “मेरे पास सिर्फ ₹519 हैं, और वकील की फीस देने की भी हालत नहीं है।”