बेतिया: कोलकाता की डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत को लेकर देश के सभी चिकित्सक गोलबंद हो चुके है। इस मामले को लेकर देशभर में डॉक्टरो का असहयोग आंदोलन छिड़ गया है। इसे लेकर बेतिया से बड़ी खबर आ रही है। जहां जीएमसीएच के सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। पहले ही ओपीडी सेवा ठप भी अब इमरजेंसी सेवा भी ठप हो गयी है। कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की हत्या के विरोध में यहां के सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए है मुख्य गेट पर नो सेफ्टी नो डियूटी का पोस्टर लगा डॉक्टर हड़ताल पर चले गए है। बता दें ये हड़ताल अनिश्चित कालीन हो गया है बीती देर रात्रि ग्यारह बजे से बेतिया के जीएमसीएच के सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं।
इसके साथ ही इमरजेंसी सेवा ठप होने से जीएमसीएच की स्वास्थ व्यवस्था चरमरा गयी है। बता दें एक यहां के हालात ये है कि गरीब महिला अपनी बच्ची को लेकर फर्श पर बैठ डॉक्टर का इंतजार कर रहीं है बच्ची जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहीं है। इमरजेंसी में देर रात्रि से आये मरीज डॉक्टर का राह देख रहें है नरकटियागंज से घायल युवक का अभी तक इलाज नहीं हुआ है परिजन अपने अपने मरीजों के साथ अस्पताल छोड़ रहें है गरीब महिला बगहा से बच्ची के साथ अस्पताल में बैठी है उसको प्राइवेट में इलाज कराने के लिए पैसे नहीं है। ऐसे में डाक्टरों के हड़ताल पर चले जाने से लोंगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है