JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के टेल्को मजदूर यूनियन के द्वारा आगामी दिनों मे कंपनी के संवेदक गोल्डलाइन के मनमानी के खिलाफ कंपनी गेट को जाम कर प्रदर्शन किया जायेगा। इसकी जानकारी नेताओं ने एक वार्ता के दौरान दी। यूनियन के महामंत्री अम्बुज ठाकुर ने कहा कि विगत लगभग आठ माह पूर्व कंपनी के संवेदक गोल्ड लाइन के द्वारा ठेका कर्मी प्रेमचंद चौधरी को काम से हटा दिया गया था। ऐसा कंपनी ने तब किया जब प्रेमचंद चौधरी का इएसआई स्कीम के तहत इलाज चल रहा था। इसी बीच उन्हें अनफिट घोषित कर काम से बाहर कर दिया गया। इतना ही नहीं अब तक उनका फाइनल सेटलमेंट नहीं किया गया। यूनियन के महामंत्री अम्बुज ने कहा कि इस मामले को लेकर उप श्रमायुक्त के पास शिकायत दर्ज करवाया गया है। लेकिन वार्ता के लिए किसी भी डेट पर कंपनी के संवेदक नहीं पहुंचे। अगले 15 दिनों में कंपनी के संवेदक मजदूर का फाइनल सेटलमेंट नहीं करते है तो कंपनी गेट को जाम कर आंदोलन किया जायेगा।
पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन के आवास पर धूमधाम से मनी होली
पटना : प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी पूर्व विधान पार्षद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. रणबीर नंदन...