रांची: केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ते (DA) में 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद डीए 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा। यह वृद्धि सातवें वेतन आयोग के तहत लागू की गई है।
8वें वेतन आयोग पर भी सरकार का बड़ा कदम
सरकार ने न केवल DA बढ़ाने का फैसला लिया है, बल्कि आठवें वेतन आयोग के गठन की भी पुष्टि कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए वेतन आयोग की सिफारिशें जनवरी 2026 से लागू होने की संभावना है। यह फैसला लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत लेकर आया है और उनके वेतन में सीधा असर डालेगा।