Gopal Khemka Murder: पटना पुलिस प्रशासन (Patna Police) ने गोपाल खेमका हत्याकांड (Gopal Khemka Murder Case) में लापरवाही बरतने के आरोपों के बीच एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांधी मैदान थाना (Gandhi Maidan Police Station) के एसएचओ राजेश कुमार (SHO Rajesh Kumar) को निलंबित (Suspended) कर दिया है। यह निर्णय पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्तिकेय शर्मा (SSP Kartikey Sharma) की सिफारिश पर पुलिस महानिरीक्षक (IG) जितेंद्र राणा (IG Jitendra Rana) द्वारा लिया गया है।
आपको बता दें कि गोपाल खेमका हत्याकांड पिछले महीने थाना परिसर से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर घटित हुआ था। आरोप है कि थाना प्रशासन ने घटना स्थल पर समय पर पहुंचकर कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते हमलावर आसानी से फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने पुलिस की देरी को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे।
SSP कार्तिके शर्मा द्वारा की गई समीक्षा (Review Meeting) में कई गंभीर त्रुटियां (Serious Lapses) पाई गईं। रिपोर्ट में कहा गया कि एसएचओ राजेश कुमार अपने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था (Law and Order) बनाए रखने में लगातार विफल रहे हैं। यह उनके मात्र 4 महीने के कार्यकाल में दूसरा बड़ा विवाद था।