अक्षय कुमार और अरशद वारसी ‘जॉली एलएलबी 3’ में आमने-सामने हैं. निर्देशक सुभाष कपूर की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 12.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही मूवी ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. दूसरे दिन का कलेक्शन भी शानदार रहा, जिसके बाद मूवी की टोटल कमाई अब 32.75 करोड़ रुपये हो गई. जॉली एलएलबी 3 खिलाड़ी कुमार की इस साल रिलीज हुई ‘स्काई फोर्स’ और ‘केसरी 2’, ‘हाउसफुल 5’ में से सेकेंड बेस्ट ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है.
अक्षय कुमार की साल 2025 में सबसे पहले ‘स्काई फोर्स’ रिलीज हुई. उसके बाद ‘केसरी 2’ और ‘हाउसफुल 5’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. ये तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया. स्काई फोर्स ने पहले दिन 12.25 करोड़, केसरी चैप्टर 2 ने 7.84 करोड़ और हाउसफुल 5 ने 24 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि जॉली एलएलबी 3 ने ओपनिंग डे पर 12.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ऐसे में ये अक्षय की इस साल की सेकेंड बेस्ट ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है.






















