GST Council Big Decision जीएसटी परिषद ने बुधवार को आम जनता को त्योहारों से पहले बड़ी राहत दी है. अब 2,500 रुपये तक की कीमत वाले फुटवियर और परिधान पर सिर्फ 5% जीएसटी लगेगा. इसके अलावा, परिषद ने जीएसटी ढांचे को सरल बनाने के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया है. अब जीएसटी में केवल दो कर स्लैब होंगे 5% और 18%. इस निर्णय का सीधा फायदा आम लोगों को मिलेगा क्योंकि कपड़े और जूते-चप्पल पहले की तुलना में और किफायती हो जाएंगे. सरकार का मानना है कि इससे त्योहारी सीजन में खरीदारी बढ़ेगी और बाजार में रौनक आएगी. एक नजर में जानें किस चीज पर किताना लगाया गया है टैक्स.
हेयर ऑयल, शैंपू, टूथपेस्ट, टॉयलेट सोप बार, टूथ ब्रश, शेविंग क्रीम, मक्खन, घी, चीज और डेयरी स्प्रेड्स, पैकेज्ड नमकीन, भुजिया और मिक्सचर,बर्तन, बच्चों की बोतलें, नैपकिन और क्लिनिकल डायपर्स, सिलाई मशीनें और उनके पुर्जे पर 5% जीएसटी लगेगा
वहीं किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए ये सामान सस्ते हो गए
ट्रैक्टर टायर और पुर्जे,ट्रैक्टर,बायो-पेस्टीसाइड्स, माइक्रो-न्यूट्रिएंट्स, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम और स्प्रिंकलर्स, कृषि, बागवानी और फॉरेस्ट्री की मशीनें (जुताई, खेती, कटाई, थ्रेशिंग के लिए)
शिक्षा के क्षेत्र में – नक्शे, चार्ट और ग्लोब, पेंसिल, शार्पनर, क्रेयॉन्स और पेस्टल कॉपी और नोटबुक, इरेजर शून्य (0%) लगेगा
इलेक्ट्रॉनिक सामान एयर कंडीशनर, टीवी (32 इंच से ऊपर सभी तरह के)मॉनिटर और प्रोजेक्टर, डिश वॉशिंग मशीन पर 18% जीएसटी लगेगा






















