बिहार सरकार के मंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने NDA में सीटों के बंटवारे को लेकर जीतन राम मांझी की नाराजगी की खबरों पर बयान दिया है। संतोष ने कहा कि (NDA में) कोई दरार नहीं है। उन्होंने(जीतन राम मांझी) अपनी बातों और मांगों को जनता और कार्यकर्ताओं की चिंताओं को सामने रखा है। हम समझते हैं कि NDA इस बात को समझती है और सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा। कल हमारी बैठक होगी और सब कुछ रात तक साफ हो जाएगा।
पवन सिंह-ज्योति कंट्रोवर्सी में खेसारी लाल यादव की एंट्री, पवन सिंह के खिलाफ करेंगे चुनाव प्रचार
उन्होंने कहा कि चिराग पासवान क्यों नाराज है. यह चिराग पासवान बता सकते हैं हम लोग नहीं बता सकते यह उनकी अपनी रणनीति है. लेकिन उन्होंने यह भी कह दिया है कि हम लोग बिल्कुल सब कुछ ओपन रखे हुए हैं .और हमारी बातचीत चल रही है और सीट फार्मूला बहुत जल्द हो जाने की संभावना है
बता दें कि बिहार में मुख्य मुकाबला एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच है। राज्य में विधानसभा की 243 सीटों के लिए दो चरणों में 7 और 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 121 सीटों और दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा। जबकि चुनाव नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे। हर बार की तरह इस बार भी बड़े-बड़े दिग्गज चुनाव लड़ते नजर आएंगे।






















