देवघर, 16 जनवरी — देवघर पुस्तक मेले में आयोजित युवा संसद में गुरुवार को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने युवाओं को संबोधित करते हुए बेहतर समाज के निर्माण के लिए सक्रिय और सकारात्मक राजनीति की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, “अगर अच्छा समाज, अच्छा माहौल और अच्छी व्यवस्था चाहिए तो बेहतर राजनीति बेहद जरूरी है।”

हरिवंश ने युवाओं को राजनीति में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यदि राजनीति में कुछ लोग गलत कार्य करते हैं, तो पूरी राजनीति को दोषी ठहराना उचित नहीं है। ऐसा करने से समाज और देश को ही नुकसान होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री के उस आह्वान का उल्लेख किया, जिसमें एक लाख युवाओं को राजनीति में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया है।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने युवाओं से राजनीति में आने की अपील की है क्योंकि अगर नई सोच और ऊर्जा से भरपूर युवा राजनीति में नहीं आएंगे तो देश विकास की राह पर आगे नहीं बढ़ पाएगा।”
देश के संविधान की मजबूती पर जोर देते हुए हरिवंश ने कहा कि संविधान निर्माताओं की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि आज 75 वर्षों बाद भी देश उसी संविधान के तहत सुचारू रूप से चल रहा है। उन्होंने संविधान निर्माण में शामिल महान व्यक्तित्वों की प्रतिभा की भी सराहना की।
कांग्रेस पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए उन्होंने कहा, “जो लोग संविधान बचाने की किताब लेकर घूमते हैं, उन्हीं की पार्टी ने संविधान को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया है।” उन्होंने युवाओं को समझाया कि देश की बागडोर ऐसे लोगों के हाथ में होनी चाहिए जो उसे सही दिशा में ले जा सकें।
देश की आर्थिक प्रगति पर बोलते हुए हरिवंश ने कहा कि भारत का भविष्य तभी उज्ज्वल हो सकता है जब विकास की रफ्तार कम से कम 13 प्रतिशत हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि पुराने ढंग से राजनीति करने वाले लोग देश का विकास नहीं कर सकते।
उन्होंने 2014 के बाद हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस अवधि में जितना कार्य हुआ है, उतना पहले कभी नहीं हुआ। साथ ही तकनीक के बढ़ते प्रभाव पर उन्होंने कहा, “आने वाले दिनों में तकनीक के चलते 17 करोड़ नए रोजगार के अवसर आएंगे, लेकिन 9 करोड़ रोजगार खत्म भी होंगे। ऐसे में युवाओं को तकनीकी रूप से खुद को अपडेट करना होगा।”
हरिवंश ने युवाओं से देश के विकास में भागीदार बनने का आह्वान किया और कहा कि सक्रिय राजनीति, नई सोच और तकनीकी दक्षता ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का मार्ग प्रशस्त कर सकती है।