हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक बयान ने बिहार में सियासी गर्मी बढ़ा दी है। सैनी ने रविवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव बीजेपी के नेता एवं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। सीएम सैनी के इस बयान पर जदयू बिफर गई तो अब भाजपा के नेता सफाई देते फिर रहे हैं।
सम्राट चौधरी ने CM फेस पर कर दिया क्लियर.. बोले- नीतीश कुमार ही होंगे अगले मुख्यमंत्री
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर दिए गए बयान पर कहा कि सम्राट चौधरी बिहार के भाजपा विधायक दल के नेता हैं, वे भाजपा का नेतृत्व कर रहे हैं, उसी तरह जीतन राम मांझी, चिराग पासवान अपने-अपने दलों का नेतृत्व करेंगे। NDA का नेतृत्व हमारे सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार करेंगे। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार हमारे सर्वमान्य नेता हैं और हम पूरा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लड़ेंगे।

इस पूरे मामले पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बयान भी सामने आया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार चल रही है। आगे भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाएगी। उन्होंने बिहार के लोगों से अपील की कि 5 साल और नीतीश कुमार को दीजिए जो भी लोग यहां से पलायन कर रहे हैं वे वापस आएंगे।