छपरा में नगर निगम सभागार मे महापौर रागनी कुमारी एवं नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया। विभागीय आदेशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन स्वास्थय शिविर के साथ शुरु किया गया। जिसमे सभी सफाई कर्मी ,नगर निगम कर्मी , समूह की महिलाएं एवं सभी पदाधिकारी का हेल्थ चेक अप किया गया। जिसमे ओ पी डी सेवा,नियमित टीकाकरण,परिवार नियोजन साधन,डेंगू से संबंन्धित परामर्श, NCD जाँच की व्यवस्था की गयी थी। जिसमें 249 लोगो का जाँच इस शिविर मे किया गया। जिसमें स्वास्थय जाँच के साथ दवा भी मुफ्त में दिया गया । शिविर मे सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, नीरज झा, सिटी मिशन मैनेजर,सुधीर कुमार हिमांशु, डा0 मोहमद आफताब,डा0 अन्नू सिंह, केशव कुमार,मनीष कुमार,पंकज अरविन्द पिरामल, अतुल ,शालिनी,एवं सभी ए एन एम उपलब्ध थे।
60 साल के हुए ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’.. गौरी को कर रहे हैं डेट, अपने बर्थडे पर आमिर खान ने फैंस को दिया सरप्राइज
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने 14 मार्च को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. अपने जन्मदिन से पहले उन्होंने...