नीट पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी संजीव मुखिया की अग्रिम जमानत पर आज सुनवाई होगी। संजीव अभी तक फरार है। उसने कोर्ट में लिखित आवेदन दे कर बताया था कि इस पूरे मामले से उसका लेना-देना नहीं है। फंसाया जा रहा है। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में मामले की सुनवाई दोपहर 12 बजे के बाद होने की संभावना है।
आरोपी ने कोर्ट में लिखित आवेदन देकर बताया है कि उसका इस मामले में कोई लेना देना नहीं है। संजीव मुखिया का कहना है कि उसे मामले में जबरदस्ती फंसाया जा रहा है। इसलिए उसने अग्रिम जमानत याचिका दी है। इस मामले में बाकी 13 आरोपियों से सीबीआई पूछताछ कर रही है। ये सभ 13 आरोपी सीबीआई की रिमांड पर हैं।
बता दें कि मामले में इससे पहले सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि उसके पास केस डायरी नहीं पहुंची है। इस वजह से 15 जुलाई का डेट दे दिया गया था। संजीव नालंदा के नूरसराय उद्यान महाविद्यालय में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत है। हालांकि, अभी फरार चल रहा है। कॉलेज से गायब रहने के कारण उसपर अनुशासनहीनता की भी कार्रवाई की जा रही है।