मुजफ्फरपुर के देवरिया थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज टोला निवासी शिक्षक मोहम्मद जावेद की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना तब की है, जब वह पटना से लौट रहे थे। रास्ते में उनकी कार को एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, हादसा पटना के दीघा पुल के पास हुआ। मोहम्मद जावेद अपनी कार रोककर गेट खोल ही रहे थे कि तेज गति से आ रही बाइक उनकी कार से टकरा गई। यह देख उन्होंने घायल युवक की हालत देखकर घबराहट में उनका बीपी अनियंत्रित हो गया और बेहोश हो गए।
इसके बाद उन्हें तुरंत पटना के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई।