बिहार के मौसम में एक बार फिर करवट लिया है। बुधवार को राज्य के 26 जिलों में वज्रपात और येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आज गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. विशेष रूप से किसानों और ग्रामीण इलाकों के लोगों को खेतों में काम करते समय या खुले मैदानों में रहने से परहेज करने की सलाह दी गई है. कोसी और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ने से सुपौल जिले के छह प्रखंडों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. रिपोर्ट के अनुसार, करीब 5 हजार घरों में पानी घुस गया है. वहीं, मधुबनी जिले में करीब एक लाख की आबादी प्रभावित हुई है. नेपाल की सरिसवा नदी में आई बाढ़ का असर रक्सौल और उसके आसपास के इलाकों में साफ दिख रहा है.
राजधानी पटना में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. विभाग ने पटना के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 31.98 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.राजधानी पटना में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. विभाग ने पटना के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 31.98 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.






















