सारण जिले में पिछले 12 घंटों से लगातार बारिश से लोगों को तबाह कर दिया है। लेकिन केवल 5 से छह घंटे मूसलाधार बारिश के बाद मौसम थोड़ा शांत पड़ा है। तेज गर्जन के साथ कड़कती बिजली के बाद बादल फटने का अहसास लोगों को डरा रहा था। सैकड़ो लोगों के घर में छह इंच से एक फीट और दो फीट तक पानी प्रवेश कर गया. और तो और शहर का ऊंचा मोहल्ला गुदरी बाजार भी जलमग्न हो गया. गुदरी बाजार की लगभग सभी दुकानों में बरसात का पानी प्रवेश कर गया.
एयरपोर्ट पर रणवीर दीपिका की मुलाकात, वायरल वीडियो पर फैंस ने लुटाया प्यार
ऐसे में जान जोखिम में डालकर कपड़ा व्यवसाय अपने कपड़े को जैसे तैसे सूखाते नजर आए वहीं कई दुकानदार अपने दुकान के अंदर से पानी बाहर निकलने में लग रहे ताकि वे पूरी तरह तबाह होने से बच जाए. सब कुछ मिलाकर नजारा पूरी तरह भयावह रहा.छपरा-सिवान को जोड़ने वाला एन एच-19 भी बरसात के पानी में जलमग्न हो गया न पर करीब 1 फीट तक का जल जमा हो गया और ऐसी स्थिति में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शहर का कौन सा मोहल्ले से छूटा होगा.
वैसे शहर के समाहरणालय, कोर्ट परिसर, जजेज कॉलोनी, नगर निगम, समाहरणालय पथ, डाक-बंगला रोड, थाना रोड, गुदरी बाजार, काशी बाजार, कटरा मोहल्ला, भगवान बाजार, थाना चौक, मौका चौक, गांधी चौक सहित सभी मोहल्ले पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं.घर के ग्राउंड फ्लोर पर रखे काफी सामान बर्बाद हो चुके हैं.






















