रांची: झारखंड चुनाव को लेकर भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा के लगातार झारखंड दौरे को लेकर सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आपत्ति जताई है। इस दौरे को लेकर पार्टी प्रवक्ता सुप्रियों भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंता के बार-बार दौरे की वजह से काफी खर्च हो रहा है और सुझाव दिया कि असम सरकार झारखंड सरकार से बंगला आवंटन की दरख्वास्त करें। बता दें हिमंता बिस्वा सरमा भाजपा के झारखंड चुनाव के सह प्रभारी है और झारखंड चुनाव को लेकर इन दिनों वो लगातार झारखंड दौरे पर है। मालूम हो कि लेकर झामुमों ने पहले ही उनपर भड़काउ भाषण और समाज को बांटने की राजनीति का आरोप लगा चुकी है वहीं चुनाव आयोग से भी भाजपा नेताओं की शिकायत की गयी है।
और अब झामुमों प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने उनके बार बार झारखंड दौरे को लेकर खर्च का हवाला देते हुए उनहे स्थायी निवास लेने का सुझाव दे डाला। लेकिन राजनीति अभी यहीं खत्म नहीं हुई है। सुप्रियों के इस बयान पर हिमंता ने भी जोरदार पलटवार किया है। हिमंता ने कहा कि उनके लिए उनके कार्यकर्ताओं का घर ही पर्याप्त है। आगे उन्होंने झामुमों के नेताओं पर तीर कमान कसते हुए कहा कि बंगला का शौक झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं को है, न कि उन्हें। बता दें सोमवार रात को हेमंता विश्वा शर्मा पूर्व सांसद आर के सिन्हा के घर ठहरे थे और आगे भी उनके झारखंड दौरे के दौरान रांची स्थित इसी घर में ठहरने की संभावना जताई जा रही है।