रांची: रविवार को रांची विधानसभा से जेएमएम की प्रत्याशी महुआ माजी के सपोर्ट में सीएम हेमंत सोरेन ने रांची की सड़कों पर रोड शो किया। इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ थी। सभी सीएम को देखने और सुनने में लगे थे। वहीं सीएम ने लोगों के जोश को देखते हुए गाड़ी पर चढ़कर संबोधित किया। उन्होंने लोगों से महुआ के समर्थन में वोट देकर जिताने की अपील की। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, जिन लोगों को अधिकार भी नहीं है, वे यहां आकर कुछ भी कह रहे हैं। कम से कम हमें आपके सामने आकर कुछ भी कहने का अधिकार है। 13 नवंबर को यहां मतदान होगा। एक तरफ एनडीए होगा और दूसरी तरफ भारत गठबंधन होगा। भारत गठबंधन की ओर से हमने महुआ मांझी को यहां से उम्मीदवार बनाया है। आप सभी जानते हैं कि हमारे पास केवल 2.5 साल थे लेकिन हमने शिक्षा, बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में जनता के लिए बहुत कुछ किया है। बता दें जेएमएम की प्रत्याशी महुआ माजी का मुकाबला सीपी सिंह से है। भाजपा के सीपी सिंह पिछले छह विधानसभा चुनावों में अपनी बुलंद जीत दर्ज की है इस बार उनकी सांतवी विधानसभा चुनाव में हिस्सेदारी होगी। हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में सीपीसिंह को महुआ ने कड़ी टक्कर दी थी वहीं इस बार महुआ का आत्मविश्वास उच्चतम स्तर पर है।
मतदाताओं को गुमराह करने के लिए.. महागठबंधन के Bihar Bandh पर क्या बोले बीजेपी-जेडीयू के नेता
बिहार में आज भारी प्रदर्शन और हड़ताल का दिन है। INDIA गठबंधन ने मतदाता गहन पुनरीक्षण (Voter List Revision) के...