पटना के क्षत्रिय चेतना मंच ने मंगलवार को होटल मौर्या में होली मिलन कार्यक्रम (Holi Milan) का आयोजन किया। जहां वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ और संजीवनी आई हॉस्पिटल एवं रिसर्च इंस्टीटयूट के निदेशक डॉ. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि होली पर्व भाईचारा और समरसता का त्योहार है। वहीं होली के त्यौहार पर लोग सारे गिले शिकवे भूलकर एक दूसरें को गले से लगाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के पर्व आपसी प्रेम और सद्भाव के प्रतीक हैं।
होली है एकता का पर्व

बता दें कि इस होली मिलन समारोह में सभी लोगों ने एक-दूसरें के गाल पर रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभाकामनाएं दी। वहीं इसमें सैकड़ों की संख्या में बुद्धिजीवी उपस्थित हुए। सभी ने होली का भरपूर आनंद लिया। वहीं डॉ. विजय शंकर सिंह ने कहा कि यह पर्व हमें आपस में जोड़ता है. इसमें लोग अपने सभी मतभेदों को भुलाकर आपसी सौहार्द और सहयोग बढ़ाने का काम करते है। साथ ही कहा कि सभी लोग एक दूसरे के साथ आपसी एकता बनाकर और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में होली मनायें।
कई बुद्धिजीवी उपस्थित
मिली जानकारी के अनुसार इस होली मिलन समारोह में मंत्री लेशी सिंह, डॉ. आरएन सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, जय कुमार सिंह, डॉ. रोहित सिंह, डॉ. रवि विक्रम सिंह, डॉ. विभूति प्रसन्न सिन्हा, डॉ. भरत सिंह, डॉ. वीणा सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।