सोमवार की देर शाम, गया-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेलागंज थाना क्षेत्र के खिजरसराय-रामपुर मोड़ के पास एक अनियंत्रित हाईवा ने अपाची बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार चार युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
मृतक सभी बेलागंज थाना क्षेत्र के सिमरा गांव के रहने वाले थे और चाकंद थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात में शामिल होने जा रहे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हाईवा चालक घटनास्थल से फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
मृतकों की पहचान:
- रंजीत कुमार (22)
- सुनील कुमार (20)
- अमित कुमार (18)
- विकास कुमार (19)
यह घटना क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश कर रही है।