Team Insider: कोरोना(Corona) को लेकर सरकार(Government) भले ही लाख दावे कर ले पर जमीनी हकीकत यह है कि बिहार के मुजफ्फरपुर(Mujaffarpur) में रोजाना सैंकड़ों लोग बस द्वारा अन्य राज्यों से जिले में पहुंच रहे हैं । यहीं नहीं उनकी कोई जांच भी नहीं की जा रही है । सूत्रों के मुताबिक मुजफ्फरपुर के सदातपुर स्थित दिल्ली मोड़ जहां से दरभंगा और मधुबनी के लिये रास्ता अलग होता है । उस चौहरे पर औसतः हर घंटे छह में सात बसें अन्य प्रदेशों से आती है । इन बसों पर बिहार आने वाले पैसेंजर रहते हैं । वहां सभी यात्रियों ने बताया कि न तो रास्ते मे उनलोगों की कोरोना जांच की गयी हैं और न ही मुजफ्फरपुर पहुंचने पर कोरोना जांच हुई है । ऐसे में सवाल उठता है की बिहार सरकार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को कैसे रोक सकेंगी।
तेजस्वी यादव ने समझाई NDA सरकार की क्रोनोलॉजी.. घोटाला, मछली, मुसलमान, इनका सूपड़ा साफ़ करेगा बिहार!
कैग रिपोर्ट के घोटाले और नीतीश सरकार द्वारा विभिन्न आयोगों के गठन को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)...