Team Insider: कोरोना(Corona) को लेकर सरकार(Government) भले ही लाख दावे कर ले पर जमीनी हकीकत यह है कि बिहार के मुजफ्फरपुर(Mujaffarpur) में रोजाना सैंकड़ों लोग बस द्वारा अन्य राज्यों से जिले में पहुंच रहे हैं । यहीं नहीं उनकी कोई जांच भी नहीं की जा रही है । सूत्रों के मुताबिक मुजफ्फरपुर के सदातपुर स्थित दिल्ली मोड़ जहां से दरभंगा और मधुबनी के लिये रास्ता अलग होता है । उस चौहरे पर औसतः हर घंटे छह में सात बसें अन्य प्रदेशों से आती है । इन बसों पर बिहार आने वाले पैसेंजर रहते हैं । वहां सभी यात्रियों ने बताया कि न तो रास्ते मे उनलोगों की कोरोना जांच की गयी हैं और न ही मुजफ्फरपुर पहुंचने पर कोरोना जांच हुई है । ऐसे में सवाल उठता है की बिहार सरकार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को कैसे रोक सकेंगी।
Bihar Voter List Revision में बड़ा खुलासा.. बड़ी संख्या में नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के मतदाता मिले
Bihar Voter List Revision : बिहार में एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) के दौरान घर-घर जाकर किए गए सर्वेक्षण में बड़ा...