पिछले छह महीने से भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के ब्राह्मण टोला की रहने वाली एक महिला को फोन पर परेशान करने वाले युवक को आखिरकार दबोच लिया गया है। पकड़े गए युवक की पहचान पटना के कुर्जी इलाके रहने वाले अमित कुमार के रूप में हुई है।
महिला का आरोप
पीड़ित महिला का आरोप है कि अमित पिछले छह महीनों से लगातार फोन करके उसे परेशान कर रहा था। इतना ही नहीं, अमित ने फोन पर महिला से पैसे और फोन मांगे थे। इस परेशानी से तंग आकर महिला ने अपने पति सौरभ को मामले की जानकारी दी।
पति ने बनाई जाल
पत्नी की परेशानी सुनकर सौरभ ने पुलिस के पास जाने के बजाय एक जाल बिछाने का फैसला किया। सौरभ की सलाह पर महिला ने अमित को झांसा देकर भागलपुर बुलाया। बूढ़ानाथ इलाके में मुलाकात का झांसा देकर महिला ने अमित को अपने जाल में फंसा लिया।
पति और दोस्त ने दबोचा
जैसे ही अमित मुलाकात के लिए पहुंचा, वहां पहले से ही मौजूद महिला का पति सौरभ और उसका एक दोस्त घात लगाए बैठे थे। उन्होंने अमित को दबोच लिया।
जोगसर थाने में हंगामा
पकड़े जाने के बाद अमित को जोगसर थाना ले जाया गया। वहां महिला और उसके पति का अमित के साथ जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने मामले को शांत कराया और दोनों पक्षों को सबौर थाना या महिला थाना में शिकायत दर्ज कराने का सुझाव दिया।