रांची: रांची से सटे नामकोम थाना क्षेत्र में एक शराबी पति ने अपनी सोती हुई पत्नी को टांगी से काट डाला. अपनी पत्नी कि बेरहमी से हत्या करने के बाद उस वहशी ने अपनी बेटी को भी मारना चाहा पर वो बच गयी., घटना नामकोम के गुरुटोली की है जहाँ के रहने वाले रंथू महतो ने घरेलू विवाद में अपनी 32 वर्षीय पत्नी प्रभा देवी की टांगी से काट कर हत्या कर दी। वहीँ अपनी बेटी कनक कुमारी को भी टांगी मारकर घायल कर दिया। ये वारदात रविवार की रात 8 बजे की है। बताया जा रहा कि वारदात के समय आरोपी शराब के नशे में था। वाही पिता के इस हैवानियत को देख कर घायल पुत्री कनक मुश्किल से जान बचाकर भागी और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी।
इसके बाद सूचना मिलने पर नामकुम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव कब्जे में लेकर रिम्स भेज दिया। वहीँ इस पूरी घटना कि जानकारी देते हुए मृतका की 13 साल की पुत्री कनक ने बताया कि दोनों पति-पत्नी रविवार की रात नामकुम बाजार से लौटे थे किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई और प्रभा देवी बिना खाना खाए कनक को लेकर दूसरे कमरे में सोने चली गई। इसके बाद रात लगभग नौ बजे रंथू ने प्रभा को जगाया और पैर दबाने को बोला तब प्रभा ने उठकर काफी देर तक उसका पैर दबाया। इस उस दौरान भी रंथू उससे झगड़ा करने लगा तो प्रभा ने कहा कि उसे नींद आ रही है और वह सोने चली गई। इसके बाद रात लगभग साढ़े 11 बजे मां की चीख-पुकार से उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि रंथू हाथ में टांगी लेकर उसकी मां पर वार कर रहा था। उसने रंथू को रोकने लगी, परंतु रंथू ने उस पर भी टांगी चला दी जो उसकी गर्दन खरोचते हुए निकल गई। इसके बाद कनक रोती हुई घर से बाहर भागी और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी।