महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। अवैध तरीके से ऑडी कार पर लाल बत्ती लगाकर घूमने वाली पूजा खेड़कर की ऑडी को पुणे की ट्रैफिक पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस गाड़ी पर कई नियमों के उल्लंघन का मामला है। प्राइवेट गाड़ी पर वीआईपी नंबर प्लेट और महाराष्ट्र शासन लिखवाने का भी आरोप है।
कार के बारे में मिली जानकारी के अनुसार यह एक प्राइवेट कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। अब कार मालिक को पुणे ट्रैफिक पुलिस के पास डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होगा।
आपको बता दें कि 34 वर्षीय ट्रेनी आईएएस पूजा खेड़कर इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। महाराष्ट्र कैडर की आईएएस पूजा पर स्पशेल सुविधाएं मांगने के आरोप हैं। उन्होंने पुणे में असिस्टेंट कलेक्टर के पोस्ट पर अपनी ज्वाइनिंग से पहले एक स्पेशल ऑफिस और एक ऑफिशियल गाड़ी और स्टाफ की डिमांड की थी। जबकि ये सुविधाएं ट्रेनी अधिकारियों को नहीं दी जाती है।
यही नहीं खेड़कर के ऊपर यूपीएससी में भी गलत डॉक्यूमेंट देने के आरोप लगे हैं। फिलहाल यह पूरा मामला जांच के दायरे में है।