केंद्र सरकार बुधवार को लोकसभा में वक्फ़ बोर्ड संशोधन विधेयक पेश करने जा रही है। राज्यसभा में यह गुरुवार को पेश किया जाएगा। इस विधेयक को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तनाव बढ़ गया है। सरकार इसे पारित कराने के लिए तैयार है, वहीं विपक्ष इसे असंवैधानिक बता रहा है। एनडीए ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर विधेयक के समर्थन में वोट देने को कहा है। एनडीए के बड़े सहयोगी दलों- टीडीपी, जेडीयू, शिवसेना और लोजपा (रामविलास) ने भी अपने सांसदों को सरकार के साथ रहने का निर्देश दिया है।
वक्फ़ बिल को रोकने दिल्ली रवाना हुईं सांसद मीसा भारती.. बोलीं- JDU क्लियर करे अपना स्टैंड
जेडीयू द्वारा बिल का समर्थन करने पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा है कि एनडीए की सहयोगी जेडीयू अगर वक्फ बिल का समर्थन करती है तो वह बिहार में विधानसभा चुनाव हार जाएगी। इस बीच आप ने तीन लाइन का व्हिप जारी कर अपने सांसदों को सदन में मौजूद करने को कहा है।
वक्फ़ बिल को नीतीश कुमार का समर्थन.. पार्टी ने जारी किया व्हिप, सदन में मौजूद रहें सांसद
बता दें कि वक्फ बिल को आज लोकसभा में पेश किया जाएगा। इस बीच एनडीए के करीब-करीब सभी दलों ने व्हिप जारी किया है। इसमें भाजपा के अलावा टीडीपी, जेडीयू, शिवसेना, एलजेपी, एनसीपी, जनसेना, हम, अपना दल, आरएलडी, जेडीएस जैसी पार्टियां शामिल हैं।
राहुल गांधी को वक्फ़ बिल के बारे में नहीं है जानकारी.. कांग्रेस की ओर से ये नेता लेंगे चर्चा में भाग
ललन सिंह ने कहा कि हम संसद में हम बताएंगे की वक्फ बिल पर हमारा क्या स्टैंड है। JDU को सेक्युलर की परिभाषा कांग्रेस से सीखने की जरूरत नहीं है। उधर, संजय झा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि बिल में हमारे प्वाइंट्स जरूर जोड़े गए होंगे। फिर हम समर्थन जरूर करेंगे। पुराने समय (Retrospective) से यह कानून लागू नहीं होना चाहिए।