कल दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की बैठक में इंडी गठबंधन दल के मुख्यमंत्री नहीं पहुंचे थे। इसको लेकर सत्ता पक्ष के नेता विपक्षी दलों की आलोचना कर रहे हैं। इस पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि भाजपा ने अपने केंद्रीय बजट के ज़रिए पूरे देश का बहिष्कार किया है। उनकी दिलचस्पी सिर्फ़ सरकार बचाने और 2-3 बड़े उद्योगपतियों की मदद करने में है और इसीलिए इंडिया गुट ने नीति आयोग की बैठक में भाजपा का बहिष्कार किया है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कमज़ोर और लाचार हैं। उन्हें पता है कि अगर वे सीएम नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को खुश नहीं रखेंगे तो उनकी सरकार गिर जाएगी और खुद को बचाने के लिए उन्होंने देश के बाकी हिस्सों को धोखा दिया है, उनकी अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी।
नीति आयोग की बैठक छोड़कर भागीं ममता बनर्जी… चिराग पासवान ने कहा- किसी का माइक बंद नहीं हुआ
बता दें कि मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट में बिहार का विशेष ध्यान रखा गया है। बिहार को करीब 59 हजार करोड़ की सौगात मिली है। केंद्र सरकार ने भले ही प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया हो, लेकिन केंद्रीय बजट में बिहार के लिए अपना पिटारा खोल दिया। इसके साथ ही बजट में आंध्रप्रदेश के लिए भी बहुत कुछ मिला है। और इन्हीं दोनों पार्टियों की बदौलत केंद्र में मोदी की सरकार बनी है।