संसद के मानसून सत्र का आज 15 वां दिन है। विपक्ष का बिहार SIR पर चर्चा कराने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी है। इस कारण लोकसभा और राज्यसभा की पूरे दिन की कार्यवाही नहीं हो पा रही है। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ INDIA गठबंधन के सांसदों ने आज भी संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि वे हलफनामा क्यों मांग रहे हैं? अगर कोई अनजाने में गलती हुई है, तो आपको इसकी जांच करनी चाहिए। आप हमें मतदाता सूची क्यों नहीं दे रहे हैं? आप जांच क्यों नहीं कर रहे हैं? राहुल गांधी जी ने वोट चोरी पर बड़ा खुलासा किया है, जिसकी जांच होनी चाहिए। चुनाव आयोग वोटर लिस्ट नहीं दे रहा है, इस मामले में जांच करने के बजाए, वो हलफनामा मांग रहा है।

प्रियंका गांधी ने कहा कि हम लगातार डेटा दिखा रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग मानने को तैयार ही नहीं है। इस पूरे केस में BJP और चुनाव आयोग की तरफ से जिस तरह के बयान सामने आ रहे हैं, उससे एक बात साफ है कि गड़बड़ी है। BJP की सरकार विपक्ष पर ED, CBI लगाकर तमाम जांच कर रही है तो यहां नाक के नीचे हुए पूरे कांड की जांच क्यों नहीं हो रही?
पटना पहुंचे मुकेश सहनी.. बोले- वोट की चोरी हो रही है, लोगों को जागरूक करना होगा
वहीं JMM सांसद महुआ माजी ने कहा कि अगर वे (राहुल गांधी) झूठ बोल रहे हैं तो इसे आप साबित करिए कि झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने पूरे देश के सामने प्रेजेंटेशन दिया। वे तथ्य बोलते हैं। उन्होंने बताया कि ये चुनाव आयोग के दस्तावेज हैं। देश के सभी बड़े नेताओं के सामने उन्होंने दस्तावेज दिखाए। केंद्र सरकार को अगर ऐसा लगता है कि वे झूठ बोल रहे हैं तो उसे साबित करें।”






















