साहिबगंज: अवैध खनन मामले को लेकर सीबीआई की जांच जोरों पर चल रही है। इस मामले को लेकर सीबीआई की 4 सदस्यीय टीम बुधवार को फिर साहिबगंज पहुंची। बता दें आज सुबह सीबीआई की टीम सुबह मंडरो अंचल के पकड़िया मौजा पहुंची और पत्थर कारोबारी संजय जायसवाल की जय माता दी स्टोन वर्क्स खदान की जांच की। इस दौरान खदान की मापी भी की गई। कई जगह मापी कर दस्तावेज का मिलान किया गया। ज्ञात हो कि इस मामले में गवाह बने प्रधान विजय हांसदा के मुकरने के बाद जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा गया था। हाईकोर्ट के निर्देश पर साहिबगंज के मुफस्सिल थाना में विजय हांसदा के खिलाफ दर्ज कोर्ट कंप्लेन केस व एसटी-एससी थाने में दर्ज केस को 18 अगस्त 2023 को सीबीआई ने टेकओवर किया था। इसके बाद 5 नवंबर 2023 को सीबीआई ने झारखंड, बिहार व बंगाल में 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। तब से अब तक सीबीआई की टीम यहां जांच के लिए कई बार आ चुकी है।
अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछे सवाल.. 8 करोड़ वोटरों की लिस्ट 25 दिन में कैसे तैयार होगी?
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर...