RAMGARH : रामगढ़ उत्पाद विभाग ने रामगढ़ जिले के गोबर दहा गांव के एक मकान में छापेमारी की। जहां भारी मात्रा में अवैध नकली शराब बरामद किया गया। इस मौके पर अजय कुमार गोंड सहायक आयुक्त उत्पाद विभाग ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गोबर दहा चौक कैथा रामगढ़ थाना में अवैध शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। देर न करते हुए त्वरित छापेमारी की गई। जिसमें 31 पेटी विभिन्न ब्रांडों का शराब एवं विभिन्न ब्रांडेड कंपनी का खाली बोतल, नकली रैपर, नकली ढक्कन, उत्पादक, लेबल भारी मात्रा में बरामद किया गया। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अनुसंधान करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बिहार MLA खरीद मामला: EOU ने RJD नेता बीमा भारती समेत 4 को भेजा नोटिस, 21 जुलाई तक पेश होने का निर्देश
Bihar News: बिहार में विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई...