देश में गर्मी से एक तरफ लोग परेशान है। तो वहीं, गर्मी छुट्टी होने के कारण लोग घूमने के लिए इधर-उधर सफर भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में ट्रेनों में भी काफी भीड़ देखी जा रही है। इसी को लेकर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को बढ़ता देख रेलवे विभाग ने रेलगाड़ी के परिचालन में बढ़ोतरी कर दी है। जानें कहां-कहां से कौन-कौन सी ट्रेनें जाएंगी।
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते पटना और मंगलुरू सेंट्रल के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 03243 पटना-मंगलुरू सेंट्रल स्पेशल पटना से दिनांक 01.06.2024 को 22.30 बजे खुलकर 04.06.2024 को 07.00 बजे मंगलुरू सेंट्रल पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03244 मंगलुरू सेंट्रल-पटना स्पेशल मंगलुरू सेंट्रल से दिनांक 04.06.2024 को 20.00 बजे खुलकर 07.06.2024 को 05.30 बजे मंगलुरू सेंट्रल पहुंचेगी।
इसी तरह हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते मुजफ्फरपुर और सिकंदराबाद के मध्य भी एक स्पेशल ट्रेन चलेगी। गाड़ी संख्या 05295 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल मुजफ्फरपुर से 01.06.2024 को 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 22.00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05296 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल 03.06.2024 को सिकंदराबाद से 10.00 बजे खुलकर अगले दिन 21.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।