बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। आपराधिक घटनाओं में आए दिन बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिसको लेकर विपक्ष के नेता सरकार पर हमलावर हैं। इस बीच प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने भी चिंता जताई है। बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जो भी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, वो दुखद हैं, और ये चिंता का विषय है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं। अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतकों के परिजनों को धैर्य रखने की क्षमता दें और मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें। ‘नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है’, तेजस्वी यादव के इस बयान पर उन्होंने कहा कि लोग नीतीश कुमार के बारे में बड़ी-बड़ी बातें बोलते हैं। जब समय आता है तो उनके पैर पकड़ते हैं, उनसे ज्ञान अर्जित करते हैं और जब समय निकल जाता है तो तरह-तरह की बात करते हैं। उसका क्या जवाब दिया जा सकता है?
नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना… आरजेडी के राज में था जंगलराज
नीति आयोग की रिपोर्ट पर बिहार के फ्लॉप रहने पर श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार की अगुवाई में हर क्षेत्र में बिहार में तरक्की हुई है। बिहार को केंद्र सरकार से मदद मिली हुई है और आगे भी मदद मिलती रहेगी। बिहार में शासन व्यवस्था बेहतर है। वहीं तांती जाति को अनुसूचित जाति में सरकार द्वारा शामिल करने पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर श्रवण कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने अपना काम किया माननीय अदालत के निर्णय का सम्मान है। राज्य सरकार ने तांती समुदाय के पिछड़ेपन को देखते हुए पिछड़ा वर्ग में शामिल कराने का निर्णय लिया था।