13 साल के उभरते युवा क्रिकेटर बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने चल रहे अंडर-19 एशिया कप में बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और टीम को 10 विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में वैभव फ्लॉप रहे थे, लेकिन यूएई के खिलाफ उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 46 गेंद पर 76 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के और 4 चौके जड़े। दूसरे सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे के साथ उन्होंने 143 रनों की साझेदारी की।
शारजाह स्टेडियम में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से मैदान के चारों तरफ जिस तरह से शॉट्स लगाकर बैटिंग की वह वाकाई तारीफ के लायक है। वैभव ने यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में 46 गेंदों पर 76 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 165 का रहा।

टी-20 क्रिकेट में 37 छक्के और 349 रन… सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में बन गया अद्भुत रिकॉर्ड
वहीं वैभव ने आज खेले गए सेमीफाइनल में भी श्रीलंका के खिलाफ धुआंधार 36 गेंदों में 67 रन की पारी खेल कर आउट हुए जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए जिसके जवाब में भारत ने वैभव के आउट होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए थे और जीत का मार्ग प्रशस्त किया।