अहमदाबाद में भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. इसके साथ ही पहले टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का शानदार शतक देखने को मिला. यह राहुल के करियर का 11 और भारत में दूसरा शतक है. दूसरे दिन के खेल के लंच तक टीम का स्कोर 218 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. भारत के पास अभी तक 51 रन की बढ़त है.
खेसारी लाल यादव की पत्नी लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, किया ऐलान
इस शतक के साथ उन्होंने घरेलू टेस्ट (भारत) में अपने 9 साल के सूखे को खत्म कर दिया है. राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली बार 2016 में शतक लगाया था. वहां उन्होंने 199 रन की पारी खेली थी. यही पारी उनकेटेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर है.
11 साल के इस इंटरनेशनल करियर में केएल का वेस्टइंडीज के खिलाफ यह दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने कैरेबियाई धरती पर ही 2016 में शतक लगाया था. पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 98 रन जोड़े. पहले दिन के आखिरी सेशन को संभालनेे के साथ दूसरे दिन भी सधी हुई शुरुआत इस जोड़ी ने दिलाई.






















