केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा ने बड़ा बयान देते हुए दावा किया है कि बिहार में इंडिया गठबंधन (महागठबंधन) विधानसभा चुनाव से पहले टूट जाएगा। राजेश वर्मा ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह बिखर चुका है और इसके कई घटक दल जल्द ही इससे अलग हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके घटक दल एनडीए में शामिल होंगे, और जो बचेंगे, उनके बीच घमासान मचेगा, जिससे उनका सफाया हो जाएगा। एनडीए 225 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी।
अरविन्द केजरीवाल ने बुलाई पंजाब AAP सीएम और विधायकों की बैठक… बीजेपी ने कसा तंज
राजेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में पार्टी की मजबूती और संगठन विस्तार पर जोर दिया जा रहा है। राजेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में उनकी पार्टी की मौजूदगी अहम है। उन्होंने बताया कि पार्टी ने 50,000 से ज्यादा वोट हासिल किए हैं, और आगे संगठन को और मजबूत करने की दिशा में काम जारी रहेगा। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सभी सीटों पर तैयारी कर रही है, लेकिन एनडीए गठबंधन में जो भी फैसला होगा, उसे स्वीकार किया जाएगा।
जनता के सामने वे बेनकाब हो चुके हैं… केजरीवाल पर फिर हमलावर हुए ललन सिंह
वहीं नीतीश कुमार के बेटे के राजनीति में आने की संभावना पर राजेश वर्मा ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो युवा सकारात्मक राजनीति के साथ आना चाहते हैं, उनका स्वागत होना चाहिए।”बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों के मुद्दे पर भी वर्मा ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि सरकार और लोक सेवा आयोग को अभ्यर्थियों से बातचीत करनी चाहिए ताकि उनके साथ न्याय हो सके।