आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में कल यानी 27 जून को भारत और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे. गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला रोमांचक होने का वादा करता है, लेकिन मौसम विभाग का पूर्वानुमान बारिश का खतरा बता रहा है, जो इस महामुकाबले पर पानी फेर सकता है.
बारिश का खेल पर असर पड़ना तय!
मौसम विभाग के मुताबिक मैच के दिन सुबह 70 फीसदी बारिश की संभावना है. तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं, तूफान की भी आशंका जताई जा रही है. ऐसे में बारिश के कारण मैच में देरी हो सकती है, यहां तक कि रद्द होने का खतरा भी बना हुआ है.
रिजर्व डे नहीं, रद्द होने पर होगा ये फैसला!
इस सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है, तो आईसीसी के नियमों के अनुसार फैसला किया जाएगा. संभावना है कि ऐसे में ग्रुप-1 में तालिका में शीर्ष पर रहने वाला भारत सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा.
भारत की नजरें बदला लेने पर, इंग्लैंड फिर खिताबी राह में रोड़ा बनेगा?
पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम उस हार का बदला लेना चाहेगी. वहीं, इंग्लैंड अपनी खिताबी रक्षा के लिए एक बार फिर भारत को रास्ते से हटाना चाहेगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि बारिश दखल देती है या दोनों टीमें शुष्क मौसम में अपना दमखम दिखा पाती हैं.tunesharemore_vert