प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान में बुलेट ट्रेन देखने पहुंचे और पीएम इशिबा के साथ नए E10 कोच में सफर किया. यह ट्रेन भविष्य में मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलाने की योजना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिगेरु इशिबा ने शनिवार को टोक्यो से सेंडाई की यात्रा की. यह राजधानी से 370 किलोमीटर दूर है. यह यात्रा बुलेट ट्रेन से की गई और जापान के उनके दो दिन के दौरे का अंतिम चरण था. इसकी तस्वीर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर की है. प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी यात्रा की तस्वीरें साझा करते हुए जापानी प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेंडाई जा रहा हूं. मैं उनके साथ रहूंगा.
दिवाली-छठ में घर जाने वालों के लिए खुशखबरी,हजारों ट्रेन चलाने की प्लानिंग
दोनों नेताओं ने बुलेट ट्रेन में सफर किया. इस दौरान जापानी प्रधानमंत्री ने भारत के लोको पायलटों से मुलाकात की. उन्हें जापान के ईस्टर्न रेलवे द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है. ये पायलट भविष्य में भारत में चलने वाली बुलेट ट्रेनों को चलाएंगे.यह ट्रेन 2030 तक तैयार हो जाएगी और इसकी टॉप स्पीड 400 किमी/घंटा होगी. जापान और भारत मिलकर इस एडवांस बुलेट ट्रेन को पटरियों पर चलाने की तैयारी कर रहे हैं. भारत में बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच बन रहे हाई स्पीड रेड कॉरिडोर पर चलाने की तैयारी चल रही है. कुछ दिन पहले ये खबर आई थी कि जापान सरकार भारत को 2 बुलेट ट्रेन (E3 और E5) गिफ्ट करेगी.






















