जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने केरन सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सुरक्षाबलों ने भारत की सीमा में घुस रहे तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। सर्च ऑपरेशन जारी है। अन्य आतंकी तो छिपे नहीं है, इसकी भी जांच की जा रही है।
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी
हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है। ये आतंकी हमले दक्षिण कश्मीर में चल रही अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए हैं। इसी महीने 8 जुलाई 2024 को कठुआ के बदनोटा इलाके में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के ग्रुप ने गश्ती कर रहे सेना पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे और आठ जवान घायल हुए थे।