राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अंदर एक बार फिरराजनीति घमासान बढ़ गया है।पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। तेज प्रताप यादव के “बेघर” होने की कड़वाहट अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि अब तेजस्वी यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले राज्यसभा सांसद संजय यादव को तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने खुलकर निशाने पर ले लिया है।
चुनाव से पहले सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान, बेरोजगार ग्रेजुएशन युवाओं को हर महीने 1000 मिलेंगे
अब रोहिणी आचार्य ने इससे भी आगे बढ़कर संजय यादव पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि उन्हें यह कतई मंजूर नहीं कि कोई लालू और तेजस्वी की जगह लेने की कोशिश करे।रोहिणी आचार्य ने आलोक कुमार का एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा गया था किफ्रंट सीट सदैव शीर्ष के नेता के लिए चिन्हित होती है। उनकी अनुपस्थिति में भी उस पर किसी और को बैठने का हक नहीं है। अगर कोई खुद को शीर्ष नेतृत्व से ऊपर समझ रहा है तो बात अलग है।
आगे लिखा गया, “हम तमाम लोग इस सीट पर लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को बैठे देखने के अभ्यस्त हैं। उनकी जगह कोई और बैठे, यह कतई स्वीकार्य नहीं। हां, कुछ लोग हैं जिन्हें एक दोयम दर्जे के व्यक्ति में ही विलक्षण रणनीतिकार और तारणहार नजर आता हैRJD के भीतर यह नया विवाद साफ करता है कि लालू यादव का कुनबा एकजुट नहीं है। तेज प्रताप यादव पहले ही संजय यादव के खिलाफ मुखर रहे हैं और अब रोहिणी आचार्य के तेवर ने यह संकेत दे दिया है कि परिवार में आंतरिक खींचतान गहराती जा रही है।






















