सारण लोकसभा सीट पर सोमवार को हुए मतदान के अगले दिन मंगलवार की सुबह छपरा के कर्पूरी चौक पर भाजपा और राजद के बीच हुए हिंसक संघर्ष एक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए है, इस हिंसा के बाद छपरा में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। वहीं कई बीजेपी कार्यकर्ता को हिरासत में ले लिया गया है। जिनमें एक भाजपा नेता रामाकांत सोलंकी है। वहीं इस घटना के बाद लालू यादव ने प्रशासन से प्रशासन से शांति की अपील की है उन्होंने कहा है कि जो आरोपी है उनपर कार्रवाई की जाए, साथ ही घटना के लिए उकसाने वालों पर भी कार्रवाई की जाए।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह छपरा शहर में भिखारी ठाकुर चौक के पास ही यह घटना हुई है। बताया जा रहा है कि भिखारी ठाकुर चौक स्थित प्राथमिक विद्यालय बड़ा तेलपा के पास दो गुटों में भिड़ंत हो गई। दोनों गुट में से एक भाजपा का समर्थक था जबकि दूसरा राजद का। इसी दौरान किसी ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में चार लोगों को गोली लगी है, जिसमें एक की मौत ऑन स्पॉट ही हो गई। मृतक की पहचान चंदन राय के रूप में हुई है। वही घायलों में बड़ा तेलपा मोहल्ला निवासी शंभू राय का पुत्र गुड्डू कुमार, बिहारी राय का पुत्र मनोज कुमार तथा धर्मनाथ राय का पुत्र दीपक कुमार शामिल है। जिसमें मनोज कुमार के सिर में गोली लगी है, जिसके कारण मनोज और गुड्डू को पीएमसीएच रेफर किया गया है।
चंपई सोरेन का PM मोदी पर वार, बोले-10 सालों तक जुमलेबाजी कर सत्ता चलाई
पूरा इलाका हुआ छावनी में तब्दील
घटना की सूचना पर सदर अस्पताल में पूर्व मंत्री सह मढ़ौरा से राजद विधायक जितेंद्र राय पहुंचे और पीड़ितों से बात की, वहीं घटना स्थल पर सारण के आयुक्त एम सरवणन और पुलिस उप महानिरीक्षक विकास वैभव सहित जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हालांकि घटना के विरोध में भिखारी ठाकुर चौक को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
बूथ संख्या 138, 139 पर हुआ था बवाल
बता दे कि बीते दिन सारण लोकसभा चुनाव के दौरान शहर के नगर थाना अंतर्गत भिखारी ठाकुर चौक के समीप तेलपा मोहल्ला स्थित बूथ संख्या 138 और 139 पर भाजपा कार्यकर्ता एवं राजद कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी। उस दौरान जमकर दोनों तरफ से पत्थर बाजी हुई थी जमकर एट पत्थर एक दूसरे पर बरसाए गए थे। हालांकि सूचना के बाद सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। जिसके बाद देर रात तक तेलपा मोहल्ले में पुलिस गश्त करती रही, लेकिन आज सुबह चुनावी रंजिश की आज पुनः भड़क गई और भिखारी ठाकुर चौक के समीप दोनों पक्ष के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये। उस दौरान राजद कार्यकर्ता चंदन यादव की गोली लगने से मौके पर मौत हुई है, वही गुड्डू राय, मनोज राय और दीपक कुमार राय गंभीर रूप से जख्मी है, जिनका उपचार चल रहा है।
भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप
राजद कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाकर बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्लानिंग के तहत भिखारी ठाकुर चौक पर गोलीबारी की है, जिससे उनके एक साथी की मौत हुई है, जबकि तीन लोग गोली लगने से जख्मी हुए हैं। उनका आरोप है कि बीते दिन चुनाव के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा वोगस वोट गिराया जा रहा था।
पुलिस प्रशासन के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे
मृतक के परिवार वालों एवं मोहल्ले वासियों का आरोप है कि उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंची, जिसके कारण भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर उनके एक साथी को मौत के घाट उतारा है।