इंडियन प्रीमियर लीग 2026 का ऑक्शन (IPL 2026 Auction) इस बार सिर्फ क्रिकेट का इवेंट नहीं, बल्कि बिहार के क्रिकेट इतिहास में एक संभावित टर्निंग पॉइंट बनता दिख रहा है. 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में होने वाली इस नीलामी में पहली बार पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन का नाम आधिकारिक तौर पर शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. यही वजह है कि आईपीएल 2026 को बिहारियों के लिए बेहद खास माना जा रहा है.
सार्थक रंजन का बेस प्राइस 30 लाख रुपये तय किया गया है, लेकिन जानकारों का मानना है कि उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए बोली इससे कहीं आगे जा सकती है. एक आक्रामक ओपनिंग बैट्समैन के तौर पर पहचान बना चुके सार्थक दिल्ली की ओर से रणजी क्रिकेट खेलते हैं और घरेलू क्रिकेट में उनका ग्राफ तेजी से ऊपर गया है. दिल्ली प्रीमियर लीग में खेले गए 9 मुकाबलों में लगभग 448 रन बनाकर उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा.
खास तौर पर दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलते हुए 58 गेंदों में लगाया गया उनका शतक अब भी क्रिकेट गलियारों में चर्चा का विषय है. यह पारी सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं थी, बल्कि उसमें आत्मविश्वास, शॉट सिलेक्शन और बड़े मंच के लिए जरूरी मानसिक मजबूती साफ झलक रही थी. इसी प्रदर्शन के बाद यह लगभग तय माना जाने लगा था कि आईपीएल ऑक्शन में उनका नाम जरूर गूंजेगा.
सार्थक रंजन ने साल 2016 में दिल्ली की टीम से ही अपने क्रिकेट करियर की औपचारिक शुरुआत की थी. इसके बाद लगातार घरेलू टूर्नामेंट्स में बेहतर प्रदर्शन करते हुए उन्होंने खुद को एक भरोसेमंद टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया. अब आईपीएल जैसे ग्लोबल मंच पर उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिल सकता है, जहां हर रन और हर शॉट उनकी पहचान को नई ऊंचाई दे सकता है.
आईपीएल 2026 का ऑक्शन बिहार के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से भेजी गई सूची में कई अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी जगह मिली है. तेज गेंदबाज साकिब हुसैन, मोहम्मद इजहार और साबिर खान के साथ-साथ विकेटकीपर-बल्लेबाज बिपिन सौरभ का नाम भी ऑक्शन पूल में शामिल है. वहीं, बिहार के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स द्वारा पहले ही रिटेन किया जा चुका है, जो राज्य के क्रिकेट के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है.
यह नीलामी बिहार के खिलाड़ियों के लिए सिर्फ एक कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने का मौका नहीं, बल्कि अपने क्रिकेट करियर को नई दिशा देने का सुनहरा अवसर है. अबू धाबी में होने वाले इस मेगा इवेंट पर बिहार के क्रिकेट फैंस की निगाहें टिकी हैं, जहां उम्मीद है कि बिहारी टैलेंट को आईपीएल के सबसे बड़े मंच पर पहचान और सम्मान मिलेगा.


















