बिहार में दो आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है। शिवदीप लांडे (Shivdeep Lande) अब पटना में आईजी (प्रशिक्षण) होंगे। हाल ही में उन्होंने आईपीएस पद से इस्तीफा दे दिया था, जिससे उनके चाहने वालों में मायूसी छा गई थी। लोग उनके घर तक पहुंच गए थे। हालांकि, उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ। अब शिवदीप लांडे का तबादला पूर्णिया से पटना कर दिया गया है।
रतन टाटा के निधन के बाद टाटानगर में गम का माहौल, पूजा पंडालों में भी छाया सन्नाटा
वहीं, राकेश राठी को पूर्णिया का नया IG बनाया गया है। ये तबादला गृह विभाग की तरफ से जारी एक अधिसूचना के बाद हुआ है। राकेश राठी 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और अभी तक पटना में बतौर पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) तैनात थे। 2006 बैच के आईपीएस शिवदीप लांडे पूर्णिया में आईजी के पद पर कार्यरत थे। 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश राठी अभी तक पटना में आईजी (प्रशिक्षण) थे।
